बलिया, सितम्बर 23 -- बलिया, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग में एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है। विभागीय अधिकारियों की जांच में एक ही नाम और पिता के नाम का व्यक्ति दो जनपदों में फार्मासिस्ट के पद पर नौकरी करते पाया गया। इस मामले में स्वास्थ्य निदेशक ने सीएमओ को मुकदमा पंजीकृत कराने के साथ ही अन्य कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने सीएमओ को 20 सितम्बर को पत्र भेजा है। इसमें बताया कि राम प्रताप सिंह पुत्र कृपाराम सिंह की फार्मासिस्ट पद पर नियुक्ति महानिदेशालय के आदेश पर 2016-2017 में की गई है। अगस्त 2024 में बलिया सीएमओ और वरिष्ठ कोषाधिकारी ने महालेखाकार को पत्र भेजकर अवगत कराया था कि डीडीओ पोर्टल पर एक समान नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि वाले कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जा रहा है। महानिदेशालय से जारी नियुक्ति ...