मुंगेर, जुलाई 4 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। एक ही नंबर के दो बाइक होने का मामला सामने आया। फर्क सिर्फ इतना है कि एक बाइक का नंबर अंग्रेजी में है तो दूसरे का हिन्दी में है। बाइक मलिक गंगटा पंचायत की गायघाट गांव निवासी राहुल कुमार ने बताया कि तीन दिन पूर्व मोबाइल पर यातायात पुलिस द्वारा उनके बाइक का फाइन का चालान भेजा गया। जबकि उनकी बाइक महीनों से नहीं चला है। चालान में अंकित मोटरसाइकिल की फोटो देखा तो पाया कि नंबर तो उनकी ही मोटरसाइकिल की है, लेकिन अंकित नंबर अंग्रेजी में लिखा है। जबकि उनके मोटरसाइकिल में हिंदी में नंबर अंकित है। इसकी जानकारी उन्होंने गंगटा थाना को दी। गंगटा थाना पुलिस ने यातायात थाना को जानकारी देने का सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि वह यातायात थाना को मामले की जानकारी देंगे। इस मामले को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष दीपशिखा ने ...