धनबाद, अगस्त 9 -- धनबाद, वरीय संवाददाता नई उत्पाद नीति के तहत कई बदलाव किए गए है। बंदोबस्ती के बाद अब एक ही दुकान में देसी और विदेशी शराब बिकेगी। 130 दुकानों की बंदोबस्ती होनी है, जिनमें 24 बिल्कुल देसी और 106 दुकानें कंपोजिट होगी अर्थात यहां देसी और विदेशी शराब एक ही काउंटर पर बिकेगी। नई उत्पाद नीति के तहत विदेशी शराब दुकान का कॉन्सेप्ट खत्म कर दिया गया है। आवेदन शुरू सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी ने बताया कि शुक्रवार से शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन का पोर्टल खोल दिया गया है। दुकान लेने के कोई भी इच्छुक व्यक्ति एक्साइज या एनइआईसी के पोर्टल पर जाकर ओवदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि 20 अगस्त है। 22 को ई- लॉटरी से दुकानें आवंटित की जाएंगी। एक सितंबर से सभी दुकानें खुल जाएंगी। पहली बार पांच साल के लिए बंदोबस्ती की जा रही है। ...