गाज़ियाबाद, दिसम्बर 1 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में खादी ग्रामोद्योग भवन में तीन बार चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े आरोपी के पास से चोरी किया गया एसी के पैनल में लगा तांबे का तार और अन्य सामान बरामद हुआ है। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी साहिबाबाद के जनकपुरी का रहने वाला राहुल है। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार की है। उसने पूछताछ में बताया कि वह दुकान पर पहुंचा और ताले तोड़ने की कोशिश की लेकिन, शोर सुनकर आसपास के लोगों के डर से वह भागा था। दूसरी बार में ताला नहीं टूटने पर कॉपर का तार चुराकर भाग गया। एसीपी ने बताया कि आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। एसीपी ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट के आदेश से जेल भेज दिया...