नई दिल्ली, जुलाई 11 -- अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' और उनकी पत्नी काजोल की फिल्म 'सरजमीन', दोनों 25 जुलाई के दिन रिलीज होने वाली हैं। हालांकि, 'सन ऑफ सरदार 2' थिएटर में दस्तक देने वाली है। वहीं 'सरजमीन' ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर आने वाली है। जब 'सन ऑफ सरदार 2' के ट्रेलर लॉन्च पर अजय देवगन से इस क्लैश के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, "कोई क्लैश नहीं है। दोनों अलग-अलग मीडियम पर आ रही हैं।"अजय देवगन ने अपने घर के माहौल पर बात की अजय देवगन ने आगे कहा, "हम घर पर काम के बारे में ज्यादा बात नहीं करते। असल में, बिल्कुल भी नहीं करते हैं। हम घर पर एक आम परिवार की तरह ही रहते हैं और काम एक ऐसी चीज है जिस पर हम कम ही डिस्कस करते हैं। आपने मुझे याद दिलाया कि काजोल की भी फिल्म 25 को रिलीज हो रही है और मुझे यकीन है कि काजोल को भी याद ...