नई दिल्ली, जून 4 -- Swiggy share price: ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी के शेयरों ने बुधवार, 4 जून को लंबी छलांग लगाई। सप्ताह के तीसरे दिन यह शेयर इंट्राडे ट्रेड में करीब 9% बढ़कर 365 रुपये पर पहुंच गया। यह एक महीने में किसी एक इंट्रा-डे के दौरान सबसे बड़ी तेजी है। शेयर की क्लोजिंग 8.73% बढ़कर 362.50 रुपये पर हुई। इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज बुलिश हैं।शेयर का टारगेट प्राइस वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने शेयर पर 'ओवरवेट' रेटिंग तय करते हुए Rs.405 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। बता दें कि शेयर के 52 हफ्ते का हाई 617 रुपये और 52 हफ्ते का लो 297 रुपये है। शेयर ने 13 मई 2025 को 52 हफ्ते के लो को टच किया था। इस लिहाज से शेयर रिकवरी मोड में है।ब्रोकरेज ने क्या कहा ब्रोकरेज के मुताबिक स्विगी का खाद्य वितरण में बेहतर रिकॉर्ड ह...