नई दिल्ली, अगस्त 18 -- मल्टीबैगर स्टॉक एल्गोक्वांट फिनटेक में सोमवार को BSE में शुरुआती कारोबार के दौरान 90 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट दिखा रहा है। लेकिन, असल में कंपनी के शेयरों में यह गिरावट नहीं आई है। एल्गोक्वांट फिनटेक के शेयर सोमवार को बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट पर ट्रेड कर रहे हैं। बोनस शेयर देने और शेयरों के बंटवारे के एडजस्टमेंट की वजह से एल्गोक्वांट फिनटेक के शेयर सोमवार को 90.70 रुपये पर खुले। कंपनी के शेयर शुक्रवार 14 अगस्त को BSE में 1376.90 रुपये पर बंद हुए थे। 1 पर 8 बोनस शेयर बांट रही है कंपनीएल्गोक्वांट फिनटेक (Algoquant Fintech) अपने शेयरधारकों को 8:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांट रही है। यानी, कंपनी हर शेयर पर 8 बोनस शेयर दे रही है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने शेयरों का बंटवारा भी किया है। कंपनी ने अपने शेयर क...