नई दिल्ली, जनवरी 7 -- टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी के शेयरों में गजब की तेजी आई है। टाटा एलेक्सी के शेयर बुधवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 10 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 5918.70 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर मंगलवार को 5343.15 रुपये पर बंद हुए थे। मंगलवार के बंद स्तर के मुकाबले टाटा एलेक्सी के शेयर बुधवार को 575 रुपये से ज्यादा उछल गए। विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने टाटा एलेक्सी के स्टॉक को अपग्रेड किया है। साथ ही, कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। टाटा ग्रुप की यह कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर भी बांट चुकी है। अगस्त 2024 के बाद कंपनी के शेयरों में एक दिन का सबसे बड़ा उछालबुधवार को आई तेजी, टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के शेयरों में अगस्त 2024 के बाद एक दिन का सबसे बड़ा उछाल है। ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन...