नई दिल्ली, फरवरी 12 -- Pearl Global share price: बाजार की सुस्ती के बीच वस्त्र और परिधान के कारोबार से जुड़ी कंपनी- पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई। बुधवार के इंट्रा-डे कारोबार में पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज के शेयर बीएसई पर 19 प्रतिशत बढ़कर 1497 रुपये पर पहुंच गए। ट्रेडिंग के दौरान इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयर की कीमत में गिरावट आई और यह बीएसई पर 1,222.45 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। इस तरह, अपने इंट्राडे लो से शेयर 22 प्रतिशत रिकवर हुआ है। कारोबार के अंत में शेयर 11.49% बढ़कर 1407.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि 16 जनवरी 2025 को शेयर 1718.05 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था।कंपनी में दिग्गज निवेशक का दांव शेयरहोल्डिंग पैटर्न डेटा से पता चलता है कि पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज के पास प्रमोटर की हिस्सेदा...