हरदोई, दिसम्बर 16 -- हरदोई। थाना बघौली क्षेत्र में 14 दिसंबर को अलग-अलग गांवों से आई तहरीरों के आधार पर एक ही दिन में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज किए गए। मामलों में बच्चों के विवाद से लेकर मारपीट, एससी/एसटी एक्ट, छेड़खानी, बहला-फुसलाकर भगाने, संपत्ति विवाद और पेड़ तोड़ने जैसे आरोप शामिल हैं। पहला मामला मवईयादाना मजरा काईमऊ का है जहां बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। एक पक्ष ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से एससी/एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई। दूसरा मामला जुटेला मजरा गोपार का है।जहां लिप्ट्स प्रजाति का पेड़ तोड़ने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तीसरा मामला सिकुरा मजरा जासू गांव से सामने आया, जहां रिश्तेदारी में गई एक किशोरी को बदनियती से परेशान करने का आरोप है। इस मामले में 7 ल...