नई दिल्ली, जुलाई 8 -- टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयरों में मंगलवार को तेज गिरावट आई है। टाइटन के शेयर मंगलवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 6 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 3441.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। टाइटन के शेयरों में आई गिरावट ने दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो को बड़ा झटका दिया है। एक ही दिन में झुनझुनवाला की दौलत 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा घट गई है। झुनझुनवाला फैमिली का टाटा ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी पर बड़ा दांव है। टाइटन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3866.15 रुपये है। एक ही दिन में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का झटकादिग्गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के कुल 4,57,93,470 शेयर हैं। कंपनी में उनकी 5.15 पर्सेंट हिस्सेदारी है। टाइटन के शेयर सोमवार को BSE में 3666.85 रुपये पर बं...