बरेली, नवम्बर 14 -- सपा प्रमुख अखिलेश यादव बरेली आने पर गुरुवार को सबसे पहले पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्य के घर गए। वहां उनके भाई और उनकी पत्नी को आशीर्वाद दिया। इसके बाद अताउर रहमान की बेटी के शादी समारोह में आए। यहां के बाद अखिलेश यादव भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम के रामपुर रोड स्थित घर गए। वहां से वह प्रेमनगर स्थित भगवत सरन गंगवार के घर गए। यहां अपने बचपन के मित्र राजेश मल्लिक से मिलने उनके घर गए। इसके बाद अखिलेश यादव पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव और आदेश यादव गुड्डू के घर गए। यहां से मेफेयर लॉन में सुल्तान बेग की भतीजी की शादी में गए। सबसे अखिर में प्रोफेसर वसीम बरेलवी के घर पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इसके बाद अखिलेश यादव बरेली एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से शाम करीब सवा पांच बजे अपने निजी विमान से लखनऊ वापस चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...