नई दिल्ली, जुलाई 25 -- एंटी करप्शन की टीम ने यूपी में एक ही दिन दो अलग अलग जिलों में दो शिकार किए हैं। सहारनपुर पांच हजार की रिश्वत लेते शिक्षा विभाग के बाबू को रंगे हाथ दबोचा है तो मिर्जापुर में लेखपाल को दस हजार घूस लेते पकड़ा है। सहारनपुर में बाबू को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है। यू-डायस पोर्टल पर एडमिशन इंपोर्ट कराने की एवज में रुपये लिए थे। वहीं, मिर्जापुर में एक बिस्वा भूमि पर कब्जा दिलाने के लिए लेखपाल ने रुपये मांगे थे। सहारनपुर के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) थाने के प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि कोतवाली नकुड़ गांव तिरपड़ी निवासी ईश्वर चंद ने शिकायत की थी कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का आशु लिपिक अजय कुमार निवासी खलासी लाइन थाना कोतवाली सदर बाजार बच्चों का एडमिशन यू-डायस पोर्टल पर इंपोर्...