हरदोई, अगस्त 9 -- मल्लावां। शुक्रवार की शाम मल्लावां क्षेत्र में एक ही दिन में दो लूट की घटनाओं से हड़कंप मच गया। पहली घटना में सफेद अपाचे बाइक सवार सात बदमाशों और दूसरी घटना में 13 बदमाशों ने लूट की। इसे लेकर पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं, पुलिस लूटपाट से इनकार कर रही है। थानाध्यक्ष का कहना है कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिर्वा कुल्ली निवासी विपिन शर्मा और थाना माधौगंज के गौरा निवासी वीरू गौतम बैटरा लेने मटियामऊ गए थे। उनका कहना है कि वहां से आते समय मजार के पास पेट्रोल पंप के सामने खड़े बदमाशों ने उनका पीछा कर रमपुरवा मोड़ पर बाइक को घेर लिया। चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए लूटपाट की। पीड़ित ने आरोपियों की फुटेज के आधार पर कार्रवाई की मांग की है। दूसरी घटना राघोपुर के पास मगरहा ...