चतरा, जुलाई 6 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिले में इन दिनों सांप के डंसने का मामला हर रोज आ रहा है। प्रत्येक दिन औसतन तीन से चार सांप काटने स जख्मी लोग सदर अस्पताल में आ रहे हैं। जिले में अलग-अलग स्थानों पर शनिवार को सांप काटने की तीन घटनाएं सामने आईं। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चत रहा है। पहली घटना चतरा के उटा मोड़ गांव में हुई, जहां 40 वर्षीय विराट दांगी अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए इनवर्टर के पास गए थे। जैसे ही उन्होंने मोबाइल चार्ज में लगाया, इनवर्टर के नीचे छुपे सांप ने उनके पैर में डंस लिया। दूसरी घटना राजपुर गांव में घटी, जहां 55 वर्षीय पारसनाथ मिश्र अपने घर के आंगन में फूल के झाड़ी को साफ कर रहे थे, इसी दौरान करैत सांप ने उन्हें काट लिया। तीसरी घटना जोरी में हुई, जहां 30 वर्षीय संगीता कुमारी पति इंदरजीत साव बाथरू...