लखनऊ, अप्रैल 21 -- -मंचकृति की ओर से 17 दिनों तक लगातार किया जा रहा है महिला की कहानियों का मंचन -पहले दिन ग्रहण, मेरी चिड़िया उसकी चिड़िया और गरीबनी का पति का मंचन लखनऊ, कार्यालय संवाददाता मंचकृति समिति की ओर से 17 दिनों में पचास कहानियों का नाट्य मंचन किया जायेगा। जिसकी शुरुआत सोमवार को संत गाडगे प्रेक्षागृह में हो गई। नाट्य उत्सव के पहले दिन तीन कहानियों को मंच पर प्रस्तुत किया गया। जिसमें संध्या दीप रस्तोगी की लिखी कहानी मेरी चिडिय़ा उसकी चिडिय़ा, नीलम राकेश की कहानी ग्रहण और रीता केके.अग्रवाल की कहानी गरीबनी का पति का मंचन किया गया। मंचकृति के नाट्य उत्सव में सोमवार को सबसे पहले संध्या दीप रस्तोगी की कहानी मेरी चिडिया उसकी चिडिया का मंचन किया गया। संध्या दीप रस्तोगी के एकल अभिनय में दिखाया गया कि एक शिक्षिका किस प्रकार मुफलिसी के बोझ त...