जहानाबाद, अगस्त 12 -- तीन बच्चों की मौत के बाद मसदपुर में सन्नाटा रोते बिलखते परिजन को ढांढस बंधा रहे थे लोग, दहाड़ मारकर रोने से लोगों कीआंखें हो जा रही थी नम वलिदाद में सैलून का कारोबार करते हैं मोहन ठाकुर मेहंदिया, एक संवाददाता प्रखंड के मसदपुर ग्राम निवासी मोहन ठाकुर के दो बच्चे आकाश कुमार एवं विकास कुमार और एक बच्ची की मौत विषाक्त दूध पीने से इनके ननिहाल झुनाठी में सोमवार की रात हो गई थी। मंगलवार की शाम इन दोनों बच्चों का डेड बॉडी इनके ग्राम मसदपुर आया। शव आने के बाद बाद परिजन दहाड़ मार कर रो रहे थे। मंगलवार की सुबह से ही मोहन ठाकुर के घर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच कर घटना की जानकारी प्राप्त कर रहे थे एवं रोते बिलखते परिजन को ढांढस बंधा रहे थे। बताया गया कि एक और निधि कुमारी भी विषाक्त दूध पीने से जीवन मौत से जूझ रही है जिसका इलाज ...