जमुई, मई 16 -- एक ही दिन चार जगह काम करते हैं मनरेगा मजदूर एक ही दिन चार जगह काम करते हैं मनरेगा मजदूर पलक झपकते ही मनरेगा हिंदू को बना देता मुसलमान फिल्मों निर्माता से आगे निकल गए पंचायत रोजगार सेवक चार-चार रोल में होते हैं एक ही मजदूर फोटो 13, 14 व 15: एक ही मजदूर का तीन जगह पर एक ही दिन में चल रहा है काम, परिचय राकेश सिंहा/ जमुई, हिंदुस्तान प्रतिनिधि जमुई में मनरेगा मजदूर पलक झपकते ही हिन्दू से मुसलमान बन जाते हैं। इतना ही नहीं एक ही मजदूर चार-चार रोल भी निभाते हैं। मनरेगा योजना में एक ही समय एक मजदूर चार जगह पर मजदूरी करते हैं। भले ही उन्हें मजदूरी 1 दिन की मिलती हो लेकिन उन्हें चार जगह पर मजदूरी करते हुआ दिखाया जाता है। मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार की जड़ इतनी गहरी हो गई है की पारदर्शिता कि कहीं कोई जगह ही नहीं। लगभग सभी प्रखंडों का य...