मुंगेर, जुलाई 23 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नगर क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना और उचक्कों के द्वारा छिनतई की घटना में वृद्धि से आम जन परेशान हो गए है। मंगलवार को उचक्कों ने छिनतई की दो घटना को अंजाम दिया। जिसमें पहली घटना मुख्य बाजार क्षेत्र के पुरानी चौक के समीप टेटिया पैक्स अध्यक्ष अनिल यादव की बाइक की डिक्की तोड़कर उचक्कों ने 60 हजार रुपया उड़ा लिया। पीड़ित पैक्स अध्यक्ष अनिल यादव नगर के गौशाला मार्केट के समीप स्थित कॉपरेटिव बैंक से 20 हजार रुपया निकाला और पहले से 50 हजार रुपया मिलकर कुल 70 हजार रुपया जो बाइक की डिक्की में रखकर पुरानी चौक के समीप अपनी बाइक लगाकर समीप स्थित एक दुकान से मिठाई खरीद के बाद जैसे ही बाइक के पास पहुंचा तो देखा कि उसकी बाइक की डिक्की खुला हुआ है। डिक्की देखने पर उसमें रखा सारा रुपया और कागजात जिनमें बै...