देवरिया, मई 27 -- सुरौली, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक ही गांव में सोमवार की रात को दो घरों को चोरों ने एक ही तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दोनों घरों में लोगों के मौजूद होने के बाद भी चोरों ने घरों को खंगाल दिया। चोरों दोनों घरों से करीब पंद्रह लाख से अधिक के जेवरात व डेढ़ लाख रूपए नगद चोरी की है। सूचना पर पहुंची पुलिस, डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने दोनों घरों से साक्ष्य एकत्र किए हैं। वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सुरौली थाना क्षेत्र के तिवईं निवासी रामकृपाल यादव का गांव में दो जगह मकान है। एक मकान रुद्रपुर रोड पर स्थित है जहां उनकी बहु व परिवार की महिलाएं रहतीं हैं। बहु इस समय मायके गई हुई है। परिवार के कुछ लोग उसी घर में सो रहे थे और बाकी सदस्य दूसरे मकान पर सोने चले ...