रांची, अक्टूबर 7 -- मुरहू, प्रतिनिधि। खूंटी जिले के मुरहू प्रखंड मुख्यालय से लगभग 14 किलोमीटर दूर स्थित कुदा पंचायत अंतर्गत ओतोंगओड़ा गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। स्वतंत्रता के 77 वर्ष बाद भी गांव विकास की राह देख रहा है। यहां न सड़क की स्थिति ठीक है, न स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, न ही स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार ग्राम सभा के माध्यम से अपनी समस्याएं उठाईं, परंतु प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है। ओतोंगओड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा में बार-बार समस्याओं को रजिस्टर में दर्ज कराया गया है, पर वह केवल दस्तावेज तक सीमित रह गया है। पंचायत में विगत एक वर्ष से विकास मद नहीं आने के कारण अधिकांश कार्य अधर में हैं। पंचायत प्रतिनिधि भी केवल निरीक्षण तक सीमित हैं। ग्रामीणों का कहना ह...