नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- मारुति सुजुकी इंडिया इस महीने दिवाली के मौके पर अपनी पॉपुलर ब्रेजा SUV पर इस महीने शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। आप अक्टूबर में इस कार को खरीदते हैं तब 45,000 रुपए का फायदा मिलने वाला है। कंपनी इस पर कैश डिस्काउंट के साथ स्क्रैपेज बोनस दे रही है। ब्रेजा के सभी पेट्रोल वैरिएंट पर 10,000 का कैश डिस्काउंट और 35,000 के अन्य बेनिफिट दे रही है। जबकि, ब्रेजा के CNG वैरिएंट पर 35,000 के बेनिफिट दे रही है। नए GST 2.0 के बाद इसकी कीमत 8,69,000 रुपए से 43,100 रुपए घटकर 8,25,900 रुपए हो गई है। इसका मुकाबला टाटा पंच, टाटा नेक्सन, महिंद्रा स्कॉर्पियो, मारुति फ्रोंक्स जैसे कई मॉडल से होता है।मारुति ब्रेजा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस ब्रेजा में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपो...