नई दिल्ली, मई 21 -- मारुति सुजुकी ब्रेजा भारतीय बाजार में SUV सेगमेंट को डोमिनेट कर रही है। दरअसल, पिछले महीने यानी अप्रैल में सब 4 मीटर सेगमेंट में ब्रेजा की डिमांड के सामने दूसरे सभी मॉडल फीक रहे। हालांकि, ब्रेजा को ईयरली डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। इसके बाद भी इसकी सेल्स दूसरे पॉपुलर मॉडल जैस टाटा नेक्सन, टाटा पंच, मारुति फ्रोंक्स, किआ सोनेट से काफी ज्यादा रही। इस सेगमेंट में सिर्फ 4 ऐसे मॉडल शामिल हैं जिन्हें 10 हजार से ज्यादा ग्राहक मिले। इस लिस्ट में सबसे कम बिकने वाले मॉडल में निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और मारुति जिम्नी शामिल है। चलिए एक बार सेगमेंट की सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालते हैं। सब 4 मीटर SUV सेगमेंट की बात करें तो मारुति ब्रेजा की अप्रैल 2025 में 16,971 यूनिट बिकीं। जबकि अप्रैल 2024 में 17,113 यूनिट बिकी थीं। यानी इसकी 142 यू...