हाथरस, फरवरी 7 -- यूपी के हाथरस में हाईस्कूल की दो छात्राओं को पुलिस अधीक्षक बनाया गया। कुर्सी पर बैठने के बाद दोनों छात्राओं ने बारी-बारी से फरियादियों की शिकायतें सुनीं और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान छात्राओं की कुर्सी के बगल में पुलिसकर्मी खड़े रहे। स्टूडेंट्स पुलिस एक्सपीरियंशल लर्निंग प्रोग्राम व मिशन शक्ति अभियान के तहत बेटियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने का यूपी के 75 जिलों में कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जनवरी में एसपी ने हाथरस में इसका शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के तहत हाथरस के हाथरस के एमएलडीवी स्कूल की हाईस्कूल की दो छात्राओं निराली गुप्ता और अंशिका गौतम एक दिन के लिए एसपी बनाया गया। दोनों छात्राओं ने एक दिन पुलिस अधीक्षक के रूप में पुलिस व प्रशासनिक कार्यों की जानकारी लेकर आमजन की समस्याओं को सुना। इसके अलावा पुलिस अ...