बलिया, जनवरी 8 -- बलिया, संवाददाता। भारतीय स्टेट बैंक खड़सरा के शाखा प्रबंधक की तहरीर पर खेजुरी पुलिस ने तीन किसानों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है। ब्रांच मैनेजर अभिषक सिंह ने कोर्ट में वाद दायर किया था। उन्होंने न्यायालय को बताया था कि खेजुरी थाना क्षेत्र के अजउर निवासी गणेश यादव ने साल 2015 में 2.31 लाख रुपये का कृषि ऋण ले लिया। इसके एवज में अपनी करीब 4.70 एकड़ भूमि बंधक किया। उसने इस बात का शपथ पत्र भी दिया कि उक्त जमीन पर लिया गया ऋण जब तक चलेगा भूमि को किसी दूसरे बैंक के पक्ष में बंधक अथवा बिक्री नहीं होगी। जब पैसा जमा नहीं हुआ तो बैंक ने जांच करायी। तहकीकात में पता चला कि गणेश ने साजिश के तहत हिस्सा से अधिक शेयर अंकित कराते हुए यूनियन बैंक शाखा सिकन्दर...