लखीमपुरखीरी, जून 13 -- धौरहरा तहसील और ईसानगर थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन लोगों ने एक ही जमीन की दो लोगों के नाम रजिस्ट्री कर दी। खुलासा होने पर पीड़िता ने धौरहरा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि इस जालसाजी में जमीन का सौदा कराने वाले बिचौलियों ने भी 76,000 रुपए ठग लिए। ईसानगर थाना क्षेत्र के हसनपुर कटौली की रहने वाली सुधा देवी पत्नी उमाशंकर ने धौरहरा कोतवाली में जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उसने ईसानगर थाना क्षेत्र के कमना गांव निवासी नरेंद्र कुमार,राजू मौर्य व राजेश कुमार पुत्रगण रघुराज से एक जमीन 1,53000 रुपयों की खरीदी थी। जिसके भुगतान के लिए सुधा देवी ने राजेश,राजू व नरेंद्र प्रत्येक को 51,000 रुपयों का भुगतान चेक के जरिए कर दिया था। सुधादेवी का आरोप है कि जमीन का सौदा कराने वाले बिचौलियों राममिन्तर पुत्...