गढ़वा, अक्टूबर 12 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के तिलदाग गांव निवासी सेवानिवृत पारा शिक्षक मो. हनीफ शेख ने बेलहारा गांव में अपनी खरीदी भूमि को हड़पने का प्रयास करने के विरोध में विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के आवास पर धरना दिया। वह अपनी भूमि का दस्तावेज के साथ धरना पर बैठे थे। उस दौरान हाथ में तख्ती लेकर उनके साथ जालसाजी करने वाले बेलहारा गांव निवासी अजय कुमार तिवारी, कांति तिवारी और चैनपुर थाना क्षेत्र के महुगांवा गांव निवासी परीक्षित पांडेय पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। धरना पर बैठे मो. हनीफ ने बताया कि बेलहारा निवासी स्व. रविंद्र तिवारी की पत्नी कांति तिवारी से वर्ष 2010 में अपनी पत्नी सैरून निशा और बेटा सरफरज नवाज अंसारी के नाम से दो अगल-अलग केवाला के माध्यम से दो एकड़ 43 डिसमिल जमीन खरीदी थी। उसका डिमांड बेलहारा के मांग पंजी टू में ...