बस्ती, मई 19 -- बस्ती, निज संवाददाता। एक ही जमीन का दो लोगों से सौदा करने के आरोप में कलवारी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि उप निबन्धक कार्यालय बस्ती में एक ही जमीन के लिए दो लोगों से पंजीकृत मुहायदा (अनुबंध) कराया। इसकी जानकारी होने पर इनमें से एक से जमीन का बैनामा करने का वादा किया, लेकिन नहीं किया। एसएचओ दिनेश कुमार चौधरी ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व रुपया हड़पने के आरोप में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के दुधौरा निवासी आदित्य ने तहरीर में बताया है कि कलवारी थानांतर्गत तिनपेड़िया में एक जमीन के लेन-देन के लिए पंजीकृत अनुबंध 28 जनवरी 2022 को उपनिबन्धक कार्यालय बस्ती में विपक्षियों से कराया गया था। बाद में पता चला कि विपक्षियों ने वादी के साथ धोखाधड़ी की है। क्योंकि उसी जमीन का पंजीकृत म...