छपरा, दिसम्बर 23 -- नवनिर्मित शिक्षा भवन में आरडीडीई कार्यालय का औपचारिक शुभारंभ फोटो: नवनिर्मित शिक्षा भवन के तीसरे तल पर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सारण प्रमंडल के कार्यालय का औपचारिक शुभारंभ के दौरान आरडीडी राजदेव राम को बुके से स्वागत करते माध्यमिक शिक्षा डीपीओ अजीत अमर हरिजन, प्रधान लिपिक मनोज कुमार , सर्वानंद सिंह व अन्य छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला स्कूल परिसर में स्थित नवनिर्मित शिक्षा भवन के तीसरे तले पर मंगलवार को औपचारिक रूप से सारण प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीई) कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के साथ ही क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक राजदेव राम ने नए कार्यालय में बैठकर कार्य का संपादन शुरू कर दिया। इससे प्रमंडल स्तर पर शिक्षा से जुड़े कार्यों के निष्पादन में गति आने की उम्मीद है। नए कार्यालय के शुभारंभ अवस...