आदित्यपुर, मई 24 -- आदित्यपुर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर में एक ही परिवार के चार व्यक्तियों के फांसी लगाकर आत्महत्या के सनसनीखेज मामले में प्रथम दृष्टया आर्थिक तंगी की बात सामने आ रही है। सुसाइडल नोट में भी इस बात का जिक्र है। हालांकि इसका खुलासा पुलिस ने अभी तक नहीं किया है। किंतु यह बात सामने आ रही है कि पिता के अलावा दो सहोदर भाइयों में सभी अलग थलग (आइसोलेटेड) की तरह रहते थे। इसी का परिणाम रहा कि घर में इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी तत्काल किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। इसके साथ ही कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी की खौफ ने परिवार की खुशियां छिन ली थी। इलाज के लिए ढेर सारे पैसे और परिवार का सहयोग नहीं मिलना भी एक कारण है। दो मासूम बेटियां के साथ जिस परिस्थितियों में पति पत्नी ने फांसी पर झूलने का निर्णय लिया, यह काफी कठोर दिल का काम है। परि...