हजारीबाग, मार्च 1 -- हजारीबाग, अमर कांत। शहर में एक ही चोर ने व्यापारियों के नाकों में दम कर रखा है। कई चोरियों में उसका फोटो कैद हुआ है। अभी वह पुलिस के पकड़ से बाहर है। इसका चेहरा आधा दर्जन से ऊपर चोरी की घटनाओं में शामिल सीसीटीवी फुटेज कैमरा में दिखा है। शहर के अलावा विष्णुगढ़, इचाक में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। एक ही चोर कई दुकानों में चोरी कर चुका है। आधी रात को शहर के दुकानों में घुस कर मुंह में टॉर्च लिए हाथ कट्टरमशीन और कैची लिए दुकान में घुसता है और दुकान का ड्रॉवर से नगद पैसे ओर दुकान में कीमती सामान को चोरी करता है। पूर्व में 1 यह चोर जानवी प्लाजा गवाल टोली कपड़े दुकान में करीब 1 महीने पहले चोरी किया जिसका सीसीटीवी फुटेज में इसका चेहरा आया है। उसके बाद हाल ही में 2 झंडा चौक के ड्रायफ्रूट दुकान से चोरी की। ऊपर कोर्केटशिट...