अमरोहा, अक्टूबर 4 -- थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव सूबरा में घरेलू कलह के चलते गुरुवार रात फांसी लगाकर जान देने वाले पति-पत्नी के शव का अंतिम संस्कार शुक्रवार देर रात अनूपशहर के गंगा घाट पर हुआ। दोनों के शवों का एक ही चिता पर दाह संस्कार हुआ। शुक्रवार सुबह गांव निवासी 35 वर्षीय विजय खड़गवंशी का शव घर में कमरे में छत के कुंडे से जबकि 30 वर्षीया पत्नी भूरी देवी का शव खूंटी से लटका मिला था। गुरुवार रात दोनों ने किसी वक्त फांसी लगाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत की वजह हैंगिंग आया था। देर शाम शव पोस्टमार्टम के बाद गांव लाए गए। रात करीब 11 बजे दोनों शवों का बुलंदशहर के अनूपशहर गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। दोनों के शवों को एक ही चिता पर रखकर मुखाग्नि दी। इस दौरान परिजनों के संग नाते-र...