गुमला, फरवरी 26 -- गुमला संवाददाता। जिले में खनन विभाग अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करती रही है। खनन टास्क फोर्स समिति द्वारा लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने सिसई थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू परिवहन कर रहे एक हाइवा वाहन को पकड़ा गया। जांच के दौरान पाया गया कि यह वाहन बिना वैध दस्तावेजों के एक ही चालान पर कई बार बालू परिवहन कर रहा था, जो कि पूरी तरह अवैध है। टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज में भी इस गड़बड़ी की पुष्टि हुई। जिला खनन पदाधिकारी ने वाहन को तुरंत जब्त कर विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बाबतजिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि झारखंड खनिज नियमावली 2004 एवं झारखंड खनिज(अवैध खनन की रोकथाम) अधिनियम के तहत दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेगा। जिले में अवैध खनन किसी भी स्थ...