पाकुड़, जुलाई 13 -- महेशपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के घनश्यामपुर गांव में वन विभाग के कर्मी ने कोबरा (नाग) के बच्चों एवं अंडों का रेस्क्यू किया। वन कर्मी अशरफुल शेख ने सभी बच्चों को घने जंगल में छोड़ दिया। असराफुल शेख ने बताया कि घनश्यामपुर गांव के केताबुल शेख के आंगन में रखे पुआल में दर्जनों अंडा देखा गया और अंडा के पास सांप पर नजर पड़ी। दर्जनों सांप का बच्चा देख लोग भयभीत हो गए और इसकी सूचना वन विभाग को दी। वनकर्मी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम के साथ पहुंचे और सभी बच्चो को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया और सभी सांप के बच्चो घने जंगल में छोड़ दिया गया। बताया कि कोबरा (नाग) ने अंडा दिया था और इसमें से 42 बच्चे हुए थे। बच्चा का उम्र लगभग एक माह है और सभी बच्चे स्वस्थ है। वनकर्मी ने बताया कि कोबरा का पता नहीं चल पाया है। वनकर्मी ने लोगों से अपील ...