सहारनपुर, अक्टूबर 17 -- यूपी के सहारनपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमी युगल ने शुक्रवार को जहर खाकर जान दे दी। दोनों ने यह कदम एक गोत्र होने के चलते शादी में विफल होने पर उठाया। प्रेम कहानी के इस तरह दुखद अंत से गांव में सभी गमगीन हैं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। ये दर्दनाक घटना सरसावा थाना क्षेत्र के सुआखेड़ी गांव का है। 25 साल गौरवर नकुड़ क्षेत्र में निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता था। गुरुवार देर रात वह अपना सारा सामान लेकर घर आ गया था। सुबह करीब 9 बजे पड़ोस में ही रहने वाले रमेश उर्फ काला की बेटी काजल गौरव के घेर में आ गई। गांव वासियों ने बताया कि यहां उन दोनों ने सल्फास खा लिया। उसके बाद गौरव ने काजल को अपनी बाइक पर बिठाकर चला गया। करीब 12 बजे गांव कलरी के पास दोनों...