भभुआ, अप्रैल 27 -- दो दोस्तों का शव बीच गांव व तीसरे का उत्तर कोन से निकला और चौथे दोस्त के शव आने का श्मशान घाट में ग्रामीण कर रहे थे इंतजार सभी मृत के युवकों के शवों का बनारस में किया जाएगा दाह-संस्कार पिंडदान प्रक्रिया पूरी कर शव को बनारस ले जाने की कर रहे थे तैयारी भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जब भभुआ प्रखंड के बारे गांव से रविवार को चार दोस्तों की एक साथ अर्थियां उठी तो ग्रामीण फफक पड़े। महिलाओं की चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया था। हर मुहाने पर ग्रामीण समूह में इस घटना और मृत युवाओं के मिलनसार व्यवहार पर चर्चा कर रहे थे। गांव के मंदिर, चौराहा और शमशान घाट के रास्ते में लोगों का आपस में बातचीत करते देखा गया। शमशान घाट में परिजन पिंडदान की प्रक्रिया पूरी करने व शव का अंतिम संस्कार बनारस में करने के लिए ले जाने की तैयारी में जुटे थे।...