हाथरस, अक्टूबर 14 -- एक ही गांव में सौ से ज्यादा पशु खुरपका और मुंहपका की चपेट में आए ब्लॉक स्तरीय पशु चिकित्साय के पीछे मौजूद गांव फैली बीमारी, विभाग अनजान हाथरस। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में इस वक्त पशु मुंहपका और खुरपका की चपेट में आ रहे हैं। इसे लेकर पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है। सासनी ब्लॉक के बनगढ़ सहित कई गांव में दर्जनों भैंस व बकरियां इस रोग से घिर गये हैं। इस वजह से किसान और पशुपालक परेशान हैं वहीं उनका आरोप है कि विभाग की तरफ से अभी तक कोई टीम टीकाकरण के लिए नहीं पहुंची। सासनी ब्लॉक के कई गांव में तमाम पशु खुरपका और मुंहपका रोग से ग्रसित हैं। किसान और पशुपालकों का कहना है कि अकेले बनगढ़ गांव में ही करीब सौ से ज्यादा भैंस और बकरिओं में बीमारी फैलने से वह चिंतित हैं। पशुपालन विभाग का कोई कर्मी या टीम अभी तक गांव में टीकाकर...