लखीमपुरखीरी, फरवरी 9 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महमदपुर में अलग-अलग बिरादरी के एक युवक और एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शवों का अंतिम संस्कार कर दिया है। गांव में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। गोला कोतवाली क्षेत्र के महमदपुर गांव में दलित समुदाय की अलग-अलग बिरादरी एक युवक और एक युवती की शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों के घर अड़ोस-पड़ोस ही बताए जा रहे। परिजन जान ही नहीं पाए। जब सुबह परिजन जागे तो घटना की जानकारी हुई। परिजनों आनन फानन में पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया। एक ही रात आमने सामने रहने वाले युवक और युवती की मौत की गांव में चर्चाएं शुरू हैं। कोतवाली पुलिस ने घटना की जानकारी से इनकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...