बदायूं, अप्रैल 27 -- वजीरगंज थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में चोरों ने एक ही रात में कहर बरपाया। कई घरों और एक मस्जिद को निशाना बनाते हुए चोर करीब 70 हजार रुपये की नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए। वारदात को अंजाम देने वाले चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी चोरी से संबंधित तथ्य जुटा है। उदयपुर गांव के रहने वाले जाहिद खां के घर में चोरों ने गेट के रास्ते आकर भीतर का ताला तोड़ा और घर में घुस गए। बताया गया कि घर से लगभग ढाई लाख रुपये नगद और 10 तोला सोना चोरी कर लिया गया। वहीं वसीम खां के घर चोर गेट और कमरे का ताला तोड़कर दाखिल हुए। तिजोरी का ताला भी तोड़ते हुए चोरों ने एक लाख आठ हजार रुपये नगद और एक तोला सोने के बुंदे चुरा लिए। शम...