महाराजगंज, अप्रैल 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भिटौली थाना क्षेत्र के एक ही गांव में एक ही दिन दो युवक संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटके मिले। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। मृत युवक का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है। दूसरे का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि फंदे से लटके युवक को उतारकर परिजन आनन-फानन में अस्पताल में ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। भिटौली चौकी प्रभारी चंद्रपाल यादव ने बताया कि इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...