बस्ती, जुलाई 20 -- बस्ती, निज संवाददाता। गौर विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गयाजीतपुर में पिछले दो दशक से आशा कार्यकत्री के रूप में सेवा दे रही दलित महिला जनतीरा देवी ने डीएम, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण, मिशन निदेशक एनएचएम लखनऊ सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर उनके गांव में एक दूसरी आशा की गलत तरीके से तैनाती किए जाने की शिकायत की है। जनतीरा देवी ने पत्र में कहा है कि उसकी ग्राम पंचायत में षड़यंत्रपूर्वक एक और आशा कार्यकत्री की तैनाती करा दी गई है जो नियम विरूद्ध है। उक्त आशा का निष्कासन भी किया जा चुका है, लेकिन उसकी पुनः तैनाती न जाने किन परिस्थितियों में हो गई। ग्राम प्रधान के पत्र के आधार पर सीएचसी गौर के अधीक्षक ने दूसरी आशा का चयन निरस्त कर दिया गया है। इसके बाद भी सीएमओ कार्यालय से चयन बहाल कर दिया गया। इस...