बिजनौर, जून 27 -- बिजनौर। गांव टंडेरा में गुरुवार सुबह हर किसी के रोंगटे खड़े कर गई। कर्ज के बोझ तले दबे एक परिवार के चार लोगों ने जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की। इसमें मां रमेशिया, बड़ी बेटी अनीता और छोटी बेटी शीतु की मौत हो गई, जबकि परिवार का मुखिया पुखराज अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। हादसे के बाद भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और नेताओं ने चुप्पी साधे रखी है। ग्राम प्रधान को छोड़ दें तो कोई भी जनप्रतिनिधि गांव में नहीं पहुंचा। शोक संतप्त परिवार की बेटी पूनम का कहना है कि हमारे घर में मातम पसरा हुआ है। मां, बहनें चली गईं। पिताजी जिंदगी और मौत के बीच हैं, मगर किसी ने उनका हाल चाल नहीं लिया। हालांकि डीएम जसजीत कौर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...