लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 15 -- पिपरझला, संवाददाता। थाना मितौली क्षेत्र के अंतर्गत चोरों की सक्रियता से लोग दहशत में हैं। रात में जागकर लोग सुरक्षा कर रहे हैं। चोर आए दिन किसी ने किसी गांव को निशाना बना रहे हैं। शनिवार की रात चोर पचदेवरा गांव में घुसे। गांव के पांच घरों में घुसने का प्रयास किया जबकि दो घरों से नकदी, जेवर सहित अन्य कीमती सामान समेट ले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। मितौली थाना के पुलिस चौकी मढ़िया बाजार के पचदेवरा गांव में पांच मकान को निशाना बनाया। दो घरों से चोरी की। जबकि अन्य घरों में लोगों के जाग जाने से चोर भाग निकले। गांव के शिवशंकर पुत्र बृजलाल के मकान में बाउंड्री में घुसकर के खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। इसके अलावा संतोष पुत्र शिवराम के मकान में चोर घुसे लेकिन लोगों के जाग जाने से चोर भाग निकले। वहीं गांव के ही बाब...