मधेपुरा, मई 31 -- मधेपुरा/ गम्हरिया, हिटी। गम्हरिया थाना क्षेत्र के औराही एकपरहा पंचायत के बेलही गांव की तीन बच्चिों के एक साथ नदी में डूबने से मौत होने के बाद से कोहराम की स्थिति बनी गयी। मृतक के परिजनों की चीख - पुकार से शुक्रवार को पूरे गांव का माहौल गमगीन बना रहा। गांव के लोग मृतकाओं के परिजनों को संभालने में लगे रहे। मालूम हो कि गम्हरिया थाना क्षेत्र बेलही गांव के लिए गुरुवार काला दिन साबित हुआ। परमाने नदी में डूबने के कारण एक बेलही गांव की तीन बच्चियों की मौत हो गयी। ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार की शाम करीब पांच बजे बच्चियां नदी किनारे खेल रही थी। इसी दौरान गंद नदी में चला गया। उसको निकालने गयी एक के बाद एक तीन बच्चियां नदी में डूब गयीं। नदी में डूबने से बेलही वार्ड 13 निवासी फौजी मुकेश कुमार की नौ वर्षीय पुत्री रिचा कुमारी, शिवनाराय...