जमशेदपुर। हिन्दुस्तान, मई 13 -- झारखंड के जमशेदपुर में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में कथित तौर पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। जमशेदपुर जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने योजना के अंतर्गत लाभार्थियोंं की लिस्ट में अनियमितता की संभावनाओं को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि कई लाभार्थियोंं के नाम एक ही बैंक खाता नंबर से जुड़े हुए हैं, जो योजना के दिशानिर्देशों के विरुद्ध है। इस संदर्भ में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के लाभार्थियोंं की लिस्ट की गहन जांच करें और तीन कार्य दिवसों के भीतर रिपोर्ट जिला कार्यालय को सौंपें। योजना के तहत ऐसे 2912 बैंक खाते चिह्नित किए गए हैं जिनमें दो या दो से अधिक नामों के लाभार्थियोंं ने य...