हमीरपुर, नवम्बर 24 -- हमीरपुर, संवाददाता। फर्जी तरीके से जमानत कराने वाले तीन लोगों के खिलाफ अलग-अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।इस कार्रवाई से फर्जी जमानतदारों के खिलाफ खलबली मची हुई है। एसपी डॉ.दीक्षा शर्मा ने बताया कि डीआईजी चित्रकूट धाम मंडल बांदा राजेश एस. द्वारा परिक्षेत्र में चलाए जा रहे जामीदारों के सत्यापन अभियान के क्रम में जिले में एक ही खसरा व खतौनी तथा अन्य मालियत की चीजों का बार-बार प्रयोग करते हुए एक से अधिक आरोपितों की जमानत लेने वाले तीन आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। सदर कोतवाली में वादी उपरनिरीक्षक प्रदीप कुमार की तहरीर पर सुमेरपुर थाना के पचखुरा गांव निवासी फूल सिंह पुत्र सुरजन सिंह के खिलाफ एक ही खतौनी पर एक से अधिक लोगों की जमानत लेने का मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह से सदर कोतवाली में ही वादी उ...