धनबाद, दिसम्बर 3 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। शहर के बीचोंबीच संचालित कई सरकारी प्रारंभिक स्कूलों की स्थिति बेहतर नहीं है। बात नया प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला भेलाटांड़ की हो रही है। स्कूल में पहली से पांचवीं कक्षा में मात्र 26 बच्चे नामांकित हैं। इनमें कक्षा एक में दो, कक्षा दो में छह, कक्षा तीन में पांच, कक्षा चार में तीन व कक्षा पांच में 10 बच्चे नामांकित हैं। बच्चों को पढ़ाने के लिए दो सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) हैं। स्कूल में मात्र दो क्लास रूम हैं। बरामदे में आंगनबाड़ी का संचालन होता है। मंगलवार (दोपहर 11.20 बजे) को स्कूल में एक ही रूम में पांचों कक्षा के बच्चे बैठे थे। बच्चों के क्लास में कोई शिक्षक नहीं था। शिक्षिका जयंती देवी कार्यालय में कागजी काम में व्यस्त थीं। वहीं बगल का एक अन्य क्लास रूम पूरी तरह से खाली थी। ऐसे में स्कूल...