शामली, नवम्बर 25 -- बहुजन एकता संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सोमवार को डीएम कार्यालय में पहुंचकर एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी कर एक ही जमीन दो अलग-अलग लोगों को बेचने का गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। सोमवार को संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष गांव सकौती निवासी शिवकुमार ने ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2011 में विपक्षीगण संदीप और रवि पुत्रगण सोमपाल से कृषि भूमि का सौदा 21 लाख रुपये में किया था। सौदे के दौरान गांव के ही निरंकार पुत्र कबूल और सागर पुत्र निरंकार मौजूद थे, जिन्होंने सौदा कराने में भूमिका निभाई थी। आरोप है कि पूरी रकम मौके पर गवाहों की मौजूदगी में दे दी गई थी और 11 जुलाई 2011 को लिखापढ़ी भी कराई गई थी, जिसमें संदीप और रवि ने खरीदार को कब्जा देने और धनराशि की व्यवस्था होने पर बैनामा कराने का लिखित आश्वासन दिया था। आरोप है कि 12 नवंबर...