अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। जिले में यूरिया खरीदने के लिए किसानों की लंबी लाइनें लग रही हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ उर्वरक विक्रेता नियमों का उल्लंघन कर एक ही किसान को 30 से अधिक यूरिया बैग बेच रहे हैं। भारत सरकार के पोर्टल पर जुलाई माह की रिपोर्ट के आधार पर कृषि विभाग ने 20 विक्रेताओं की सूची में से 9 विक्रेताओं और एक सोसायटी के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। इन सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है और संतोषजनक जवाब न मिलने पर लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे। जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि भारत सरकार प्रति माह उन विक्रेताओं की रिपोर्ट जारी करती है, जो 30 से अधिक उर्वरक बैग बेचते हैं। इसी रिपोर्ट के आधार पर की गई जांच में यह अनियमितता सामने आई। जिला कृषि अधिकारी ने हस्तपुर, इगलास और बेंसवा में भी उर्वरक प्रतिष्ठानों का...