बस्ती, दिसम्बर 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में यूरिया की कालाबाजारी और अनियमितता रोकने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। शनिवार को भानपुर क्षेत्र में छापेमारी के दौरान कई उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों पर अनियमितता मिली, जिसके बाद लाइसेंस निलंबित करने के साथ नोटिस जारी किया गया। जिला कृषि अधिकारी ने चौधरी खाद भंडार दिक्तौली का निरीक्षण कर स्टॉक व भौतिक सत्यापन का मिलान किया गया जो सही था। मौके पर अनुदानित दर की वाल पेंटिंग व रेट बोर्ड नहीं पाया गया। जिस पर दुकानदार को नोटिस जारी किया गया। वहीं केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार पुरैना पांडेय में यूरिया 260 बोरी पाया गया। इस दौरान यूरिया के बारे में किसानों से जानकारी भी ली। निरीक्षण के क्रम में वर्मा खाद भंडार परसरामपुर का निरीक्षण किया। यहां पर एक ही किसान को बार-बार अधिक मात्रा मे...